Hindi Poetries and Quotes(8)

 












तेरे मेरे इश्क के किस्से खास बहुत थे

 तेरी बेवफाई ने उससे आम बना दिया।

***************************************

मेरा-तुम्हारा ये सफ़र मेरा तुम्हारा ये सफर, कुछ ही पल का है मगर,

कभी न भूले, ऐसी यादें आ, छोड़ जाए एक दूजे के दिल पर,

उम्र भर का साथ जो नसीब में नहीं, फिर भी तो कोई गम भी नहीं,

देखूं उगते सूरज तो तुम याद आओ,

शाम की चाय की खुशबू में तुम घुल जाओ,

सावन की बूंदे जो छुए तो तुम याद आओ,

ओस की बूंदे जो छू लूं तो तुम महसूस हो,

यादें दे जाओ मुझे तुम इतने गहरे,

बाकी उम्र कट जाए तुम्हें सोच कर ।

************************************************
पहले की तरह अब हम नहीं मुस्कुराते
किसीने गम की बंदिशें लगा रखा है।
पहले की तरह फूल अब बागों में नहीं खिलते
मौसम अपना रुख बदले चुका है।

**************************************************























रात अंजान है किसी की साजिश से, बहलाए दिल को अपनी नाकाम कोशिश से,

उजाले का बहम तो बस कुछ ही पल का है, जल रहे हैं दिए लेकिन जलन तो हवा को है।

**********************************************************************
नदी किनारे तन्हा बैठना अच्छा लगता है,
इन लहरों से तुम्हें मिलाना अच्छा लगता है,
सागर से नदी की दूरी मापना अच्छा लगता है,
तुम्हारी छबि इन पानी में ढूंढना अच्छा लगता है।






Post a Comment

0 Comments