Happy New Year Wishes in Hindi



इस नव वर्ष में आपके जीवन में नई पहल हो।
पिछले वर्षों की कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।

अनसुलझी रह गई जीवन में जो समस्याएँ।
उन सभी समस्याओं का सरल और सुलभ हल हो।।

जो भी बुरा समय हो जीवन का।
वह पिछले वर्ष तक निकल गया हो।।

इस नए वर्ष में उगता नया सूरज।
आपके पूरे परिवार के लिए सुनहरा पल हो।।

इस नये वर्ष में अपनों का साथ सदा हो।
सुख के सारे द्वार खुले द्वारे और सुखमय जीवन का हर पल हो।।
आपको नव वर्ष की हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें ह्रदय से…

************************************

इस नूतन नववर्ष पर आप ऊर्जा,विश्वास,धैर्य और प्रयासों के बेहिसाब सफर के साथ,
अपने आपको सफलता के नवीन शिखर पर पाएं।
जब अगले नववर्ष शुभकामना दूं आपको, तो लगे की सच में कुछ नया हुआ है।
Best of luck for this new year

**********************************

आप-आपके 👨‍👩‍👦परिवार और निकटस्थों में

असीम ऊर्जा,उत्साह, शारीरिक सुरक्षा,कर्तव्यबोध,जनकल्याण

की सामाजिक अवधारणा के साथ साथ अवचेतन मन में स्फूर्ति

ओर संकल्प की दृण इच्छाशक्ति का विकास कर आपके

🥳व्यक्तित्व एवं कृतित्व🥳 में 4 🌝 लगाए…..

इन्हीं 🌹🌷🌹शुभकामनाओं🌻के साथ 🏵️नूतन वर्ष 🌻अभिनन्दन

👏 स्वीकार करें…💥⚡आदरणीय श्रीमान🤝श्रीमंत….

🙏🏻स्नेहीजन……🌹🌼🙏🏻धन्यवाद🙏🏻🌺🌹

********************************

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए

******************************

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

******************************





बीत गया जो साल भूल जाये
इस नये साल को गले लगाएं
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं





आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर
और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर
हैप्पी न्यू इयर

****************************

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें
Happy New Year 2025

******************************

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि
नये साल में खुशियों की बरसात होगी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

***************************

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो
नया साल 2025 मुबारक हो

*****************************

नया सवेरा नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आप को नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ

***************************

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार

*******************************

देखो नूतन वर्ष हैं आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

********************************************

भुला दो बिता हुआ कल
दिल में बसाओं आने वाला कल
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी पल
खुशियाँ ले कर आयेगा आने वाला कल
नया साल की शुभकमनाएं

**********************************************

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई

********************************************


Post a Comment

0 Comments