अंधेरे को चिर दे, तू वो सितारा बन,
दर्द की पिंजरे को खोल, खुला आसमां तू चुन।
ग़म न करना ख़्वाबों का वो तो पलकों से खेल जाते हैं,
आंखे खुलते ही, सच से मिलते ही रिस्ता पलकों से तोड़ जाते हैं।
***********************************************
Read the e-book for free on Amazon Kindle or Buy now for Rs.58 only. 👇
तूने बहुत मायूस किया, फिर भी ना हमने हारी,
ऐ जिन्दगी! तेरे हर इम्तिहान की
करली हमने तयारी|
*****************************************
एक आस है, एक प्रयास है,
घना कितना भी अंधेरा हो,
देर कितना भी सबेरा हो
दिया खुशियों का बुझने न देंगे,
खुद पर भरोसा और ईश्वर पर बिस्वास है।
************************************
तूने बहुत मायूस किया, फिर भी ना हमने हारी,
ऐ जिन्दगी! तेरे हर इम्तिहान की करली हमने तयारी|
0 Comments
Share your feedback.