काँटों की मोहब्बत
फूल तो सारे दगाबाज निकले,
उनके दिए हर जख्म वफा निभा गए
सारे वादे कसमें तो फिजूल निकले।
******************************
इश्क लाजवाब मगर अश्क बेशुमार था,
कहानी थी लंबी मगर किस्सा मुट्ठी भर था,
आग लगी थी दिल में मगर सब्र समंदर था,
मिलन रूह से रूह का था मगर जिस्म कोसों दूर था।
**************************************
मोहब्बत तुमसे है और तुमसे ही रहेगी, यही है इस दिल की अर्जी,
तुम हमे अपनाओ चाहे ठुकरा दो, खैर तुम्हारी मर्जी
**************************************
एक दिया तेरे नाम का, हर साल जलाती हूं,
तू कहीं भी रहे, तेरे खुशियों की दुआ करती हूं।
मोहब्बत की नहीं है, इबादत की है,
तू साथ रहे या ना रहे, तेरे होने की दुआ करती हूं।
************************************
तुम चाहो तो, मेरा हर ख्वाब मुकम्मल हो,
तुम चाहो तो, अजनबी रास्तों पे भी चहल पहल हो,
तुम्हारे होने से ये जिन्दगी ताजमहल हो,
और तुम्हारा ना होना बेमतलब की एक खयाल हो।
To Read more poetries and Quotes, Download the Book👇
Click Here to Download
आ प्यार के नाम पर ये कसम खाएं,
एक दूजे का साथ हर हाल में निभाएं,
समाज क्या अगर मौत भी आ जाए,
हमे एक पल भी जुदा ना कर पाए।
**************************
खुशबू से मेहकी है सारा जहां,
किसने दस्तक दी मेरे दिल पर,
जो पतझड़ में भी है बहार का समा।
*********************************
तुमसे ज्यादा तुम्हारा खयाल अच्छा है,
क्यूं नाराज हूं, तुम्हारा ये सवाल अच्छा है।
मन की अपनी तो करते हो तुम,
ऊपर से बेवजह ये बबाल अच्छा है।
********************************
प्यार के छाांव में मुझे रहना है तेरे,
हर सुख दुख साथ सेहना है तेरे।
चाहे उठे जिन्दगी में कितने भी तूफान,
अब तू है पटवार और में नाव हूं तेरे।
****************************************
0 Comments
Share your feedback.