हम सबको पता है थॉमस एडिसन ने बिजली के बल्ब का आबिस्कर किया था। लेकिन इस आबिस्कर से पहले उन्होंने बिजली के बल्ब के लिए फिलामेंट की खोज में दो हजार विभिन्न सामग्रियों का इस्तेमाल किया था ।
जब कोई भी परिक्षण संतुष्टिपूर्ण नहीं हुआ, तो उनके सहायक ने शिकायत की, "हमारा सारा काम बेकार हुआ । हमने इतना वक़्त बर्बाद कर दिया, फिर भी कुछ नहीं सीखा।"
एडिसन ने बहुत
आत्मविश्वास से जवाब दिया, "ओह, हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं और हमने बहुत कुछ
सीखा है। हम अब ये जान गए हैं कि ये
जो दो हजार तत्व हैं इन्हे
हम एक अच्छे बल्ब बनाने के लिए उपयोग नहीं कर सकते।
इससे हमे यह सिख मिलती है,
की हमारी कोई भी प्रचेष्टा कभी बिफल नहीं जाती।
और गलतिओं से सिख कर ही हम आगे बढ़ते हैं।
0 Comments
Share your feedback.